बाघ संरक्षण पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने मंगलवार को कहा कि बाघ संरक्षण के लिए देश में और टाइगर रिजर्व बनाए जाएंगे।तमिलनाडु के सत्य मंगलम वन्यजीव अभयारण्य में एक टाइगर रिजर्व स्थापित करने को सैद्धांतिक मंजूरी भी दे दी गई है। पर्यावरण मंत्री ने दिल्ली में हो रहे सम्मेलन में कहा कि 'टाइगर रिजर्व के प्रमुख क्षेत्रों में बाघों के लिए खास स्थानों को जोडऩे की जरूरत है। टाइगर हैबिटेट को भी एक-दूसरे से जोडऩा जरूरी है।'
बाघों की निगरानी की खातिर सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर नटराजन ने कहा कि कार्बेट नेशनल पार्क में 24 घंटे निगरानी के लिए विशेष कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। करीब डेढ़ साल पहले रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के बाद 2022 तक जंगली बाघों की संख्या दोगुना करने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयास तेज किए गए हैं।
इसी पर आयोजित इस समीक्षा सम्मेलन में रूस, इंडोनेशिया, चीन, नेपाल, कजाकिस्तान, बांग्लादेश, वियतनाम व मलेशिया समेत कई देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। सम्मेलन के दौरान भारत और रूस के प्रतिनिधि आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए एक संयुक्त प्रस्ताव पर हस्ताक्षर भी करेंगे।

No comments:
Post a Comment