Monday, 7 June 2010

कान्हा में मिला शावक का शव

मंडला. विश्व प्रसिद्ध कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में रविवार को बाघ के एक शावक का शव बरामद हुआ है। कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के सूत्रों ने बताया कि उद्यान के किसली रेंज में सुबह करीब डेढ़ माह का शावक मृत अवस्था में मिला सूचना मिलते ही उद्यान के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सूत्रों ने बताया कि शावक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उसके बाद ही उसकी मौत की सही वजह पता चल पाएगी। आशंका जताई जा रही है किसी नर बाघ के हमले से इसकी मौत हुई है।

No comments: