Friday, 4 June 2010

पैंथर का हमला

उदयपुर . स्थानीय हवाला गांव के खेत में बंधी भेंडों पर पैंथर ने गुरुवार को मध्यरात्रि धावा बोल दिया। इस दौरान उसने दो भेड़ों को मार गिराया तथा दो को घायल कर दिया। रैबारियों (भेड़ चराने वाले)के हल्ला करने पर पैंथर भाग खड़ा हुआ, लेकिन साथ में एक भेड़ को भी ले गया। घटनाक्रम के अनुसार शंकर सिंह के खेत में बिजापुर से उदयपुर आए पुराराम रेबारी ने गुरुवार को फतहसागर के पेटे में भेड़ों को चराने के बाद बांध दिया था। देर रात लगभग साढ़े बारह बजे वहां पैंथर आया और भेड़ों पर धावा बोल दिया।

पैंथर के वहां आने पर भेड़ों के झुंड में भी अफरा तफरी मच गई तथा वे चिल्लाने लगी। ऐसे में शंकरसिंह और पुराराम रेबारी दोनों जग गए। पुराराम ने बताया कि जब वो खेत की तरफ भागा तो उसने वहां पैंथर को देखा। पैंथर ने भेड़ की गर्दन को मुंह में दबा रखा था। देखते ही शंकरसिंह और पुराराम ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया ऐसे में पैंथर मुंह में भेड़ को दबाकर भाग निकला। अधिक अंधेरा होने के कारण वे यही नहीं बता पा रहे हैं कि पैंथर किस और भागा था।

No comments: