Sunday, 6 June 2010

पन्ना की दूसरी रानी भी मां बनी!

जबलपुर. हाल ही में बाघ शावकों से गुलजार हुए पन्ना टाइगर रिजर्व सें एक और खुशखबरी जुड़ रही है। पन्ना रेंज के बडौर बीट में पिछले करीब एक सप्ताह से जो संकेत मिले हैं, उनसे साफ जाहिर है कि पन्ना की दूसरी रानी भी मां बन चुकी है।

अंदर ताल के समीप बनी गुफा में बसेरा बनाई बाघिन ने लंबे समय से एक झलक तक नहीं दिखाई है। प्रबंधन ने सुरक्षा मुस्तैद कर वन कर्मियों को इस बात के लिये कैमरे थमा दिये हैं कि जैसे ही इस सौगात का दीदार हो उसे अविस्मरणीय क्षणों में कैद कर लिया जाए।

बडौर बीट में हर वक्त चहलकदमी करने वाली पन्ना की दूसरी रानी पिछले सात दिनों से उस गुफा से एक पल के लिये भी बाहर नहीं आई है, जहां करीब एक माह से उसका बसेरा बना है।

इससे दूसरी बाघिन के भी मां बनने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। पार्क प्रबंधन ने अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी क्षेत्र में तैनात किये हैं। गुफा के इर्द-गिर्द बने दो मचानों की संख्या में इजाफा करते हुए दस कर दिया गया है।

इसके अलावा क्षेत्रीय अधिकारियों को विशेष निगरानी रखने का फरमान सौंपा गया है। सूत्रों का कहना है कि दबे पांव फील्ड डायरेक्टर भी दिन में करीब दो मर्तबा क्षेत्र का मुआयना करने पहुंच रहे हैं। दूसरी तरफ पार्क प्रबंधन ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया है।

रात में भी निगरानी

लंबे समय तक बाघों की दहाड़ से बेरुख रहे पन्ना नेशनल पार्क में एक बार फिर अच्छे आसार बनता देख विशेष सावधानी बरती जा रही है। दिन के समय चौकसी तो ठीक रात के वक्त भी मचान में तैनात वन कर्मी बाघिन की आहट पाने कान चौंकन्ने किये हुए हैं। सूत्रों के अनुसार रात के वक्त में भी यदि बाघिन बाहर आती है तो उसके डील-डौल को भांपकर उसके मातृत्व की पुष्टि की जाएगी।

5 कैमरे 10 मचान

बडौर बीट के भीतरी इलाके में बने तालाब के समीप दस मचान तैयार किये गये हैं। गुफा से नजदीकी मचानों से वीडियो कैमरों से नजर रखी जा रही है।

सूत्रों का कहना है कि क्षेत्र में पानी की पर्याप्त मात्रा साल के दिनों में हर वक्त बनी रहती है। लिहाजा इस क्षेत्र में वाइल्ड लाइफ का मूवमेंट ज्यादा रहता है। हालांकि पर्यटन के लिये इस क्षेत्र को शुरु आती दौर से ही बंद रखा गया है।

No comments: