Monday, 30 April 2012

जयपुर. करीब 6 माह बाद जयपुर जू में फिर सफेद बाघिन की दहाड़ सुनाई दी। सेंट्रल जू अथॉरिटी की मंजूरी के बाद सात साल की सीता को शनिवार देर रात दिल्ली से यहां लाया गया। चिकित्सकीय जांच के बाद उसे पिंजरे में शिफ्ट कर दिया गया। जू प्रबंधन के अनुसार इसे तीन सप्ताह तक विशेष सुरक्षा व देख-रेख में रखा जाएगा। इसके बाद ही विजिटर्स बाघिन को देख सकेंगे। पहले भी यहां रेशमा नाम की सफेद बाघिन थी, लेकिन बाघ के हमले में घायल होने के बाद उसने दम तोड़ दिया था। 


No comments: