Wednesday, 25 April 2012

तस्वीरें : यहाँ इन्सान खेलते हैं बाघों के संग





थाईलैंड के कार्नचानाबुरी प्रांत के टाइगर बुद्धिस्ट टेंपल में एक बाघ के साथ टेंपल के कर्मचारी। यह दुनिया का एकमात्र ऐसा स्थान है जहां पर बाघ और इंसान दोस्तों की तरह रहते हैं। यहां पर बाघों को खुला छोड़कर रखा जाता है। दुनियाभर में बाघों की संख्या में लगातार हो रही कमी को लेकर इस टेंपल में जागरुकता अभियान चलाया जाता है। गौरतलब है कि अभी दुनिया में 3200 बाघ हैं जबकि 100 साल पहले एक लाख बाघ हुआ करते थे।


No comments: