सरिस्का अभयारण्य में बाघिन एसटी-2 के शावकों को सुरक्षा देने के लिए वन विभाग ने क्षेत्र की निगरानी बढ़ा दी है। जंगल में इसके लिए जगह-जगह गुप्त कैमरे लगाए गए हैं। जिस क्षेत्र में बाघिन रह रही है वहां ग्रामीण व चरवाहों के जाने पर रोक लगा दी गई है।
सरिस्का अभयारण्य के काली घाटी क्षेत्र के स्लोपका जंगल में बाघिन एसटी-2 के साथ शावक का फोटो मिलने के बाद सरिस्का प्रशासन विशेष एहतियात बरत रहा है। बाघिन की दिन रात मॉनिटरिंग की जा रही है। स्लोपका जंगल में जगह-जगह गुप्त कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे क्षेत्र की हर गतिविधि को कैद कर रहे हैं।
फोटोग्राफ का विश्लेषण हो रहा है। जिस जगह बाघिन ने बच्चे दिए हैं उसके आसपास वनकर्मियों को गश्त के निर्देश दिए हैं। इससे कोई ग्रामीण बाघिन के नजदीक नहीं पहुंच सके। वन अधिकारियों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए बाघिन उग्र हो सकती है। ऐसे में यदि कोई ग्रामीण बच्चों के नजदीक पहुंचता है तो वह हमला कर सकती है।
No comments:
Post a Comment