भोपाल फॉरेस्ट सर्कल में बाघ के शिकार के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण अब बाघिन और उसके शावकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। प्राधिकरण ने शुक्रवार को बाघिन और उसके शावकों की हाई सिक्योरिटी के निर्देश जारी किए है।
प्राधिकरण द्वारा मप्र में बाघों को लेकर हाई अलर्ट जारी करने के बाद भी भोपाल फॉरेस्ट सर्कल के कठौतिया परिक्षेत्र में पांच वर्षीय बाघ का शिकार हो गया था। प्राधिकरण ने इसी क्षेत्र में मूवमेंट कर रही बाघिन और उसके शावकों की सुरक्षा के
लिए चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
प्राधिकरण का कहना है कि पहले भी वन विभाग को इसके लिए सचेत किया था कि उनके क्षेत्र में बाघ का शिकार हो सकता है, लेकिन सूचना को तवज्जो नहीं दी गई। प्राधिकरण के डायरेक्टर राजेश गोपाल का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने पीसीसीएफ पीके शुक्ला को निर्देश भेज दिए हैं।
No comments:
Post a Comment