Saturday, 27 October 2012

...और खूंखार हुआ रणथंभौर का बाघ


सवाई माधोपुर. शुक्रवार शाम अचानक बाघ टी 24 के स्वभाव में बदलाव देखा गया। विवेकानंदपुरम कॉलोनी के सामने से होटल झूमर बावड़ी तक के रोड पर इस बाघ ने दो वाहनों की ओर झपटने एवं एक पर्यटक वाहनों के पीछे दौड़कर हमला करने का प्रयास किया। रणथंभौर रोड पर एक शिक्षक की मोटरसाइकिल के पीछे भी दौड़ लगाने की बात सामने आई है।

रणथंभौर में मुंबई के एक पर्यटक को वन भ्रमण कराने के बाद वापस होटल झूमर बावड़ी जाते समय टी 24 ने जिप्सी के पीछे 20 मीटर से भी अधिक दूरी तक तेजी से दौड़ लगाई। जिप्सी चालक निसार अली ने बताया कि वह जिप्सी को झूमर बावड़ी रोड पर लेकर आगे जा रहा था। इसी दौरान ओबेराय होटल के आखिरी कोने के पास अचानक टी 24 उनकी गाड़ी की तरफ लपका। गाड़ी के पीछे 20 मीटर से भी अधिक दूरी तक तेजी से दौड़ा।

इसी प्रकार होटल झूमर बावड़ी पर ठहरे गुडग़ांव निवासी एक पर्यटक आर.के. गुप्ता ने होटल मैनेजमेंट को बताया कि वे स्कार्पियों से होटल से शहर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बाघ ने उनकी गाड़ी की तरफ झपट्टा मारा। वे घबरा कर तेजी से वापस होटल आ गए। सवाई माधोपुर निवासी शिक्षक गुड्डू सोनी ने बताया कि रात साढ़े सात बजे के करीब आईओसी प्लांट के पास आईस फैक्ट्री में उनके मित्र से मिलने गए थे। वे फैक्ट्री के गेट पर चौकीदार को आवाज लगा रहे थे। तभी 20 फुट की दूरी पर बाघ फैक्ट्री की दीवार पर दिखाई दिया। 20 मिनट तक बाघ के घुर्राने की आवाज आती रही।

रेंज अधिकारी अरुण शर्मा का कहना है कि हमें इस प्रकार की घटना की सूचना मिली थी। सूचना के बाद से हम सर्च लाइटों से लगातार इस रोड पर बाघ को खोज रहे हैं। हमें अभी कहीं भी बाघ दिखाई नहीं दे रहा है। सड़क के पास सांभर एवं चीतल बैठे दिखाई दे रहे हैं। अगर बाघ इस जगह पर होता तो दूसरे जानवर यहां बैठे नहीं रह सकते। शाम को बाघ इस इलाके में था, लेकिन यह बाघ फायरिंग बट आलनपुर के आसपास था।

सबसे अलग स्वभाव

बाघ परियोजना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अनुसार टी 24 के बारे में मिल रही जानकारी के अनुसार यह बाघ अन्य बाघों की तुलना में कई प्रकार से अलग है। यह एक साथ कई किमी चलता है। एक ही रात में 40 से 50 किमी तक चलने की इसकी क्षमता काफी दुर्लभ है। इसी प्रकार दूसरे बाघों के इलाके में बिना किसी भय के इसका घूमना भी बाघों के स्वभाव के विपरीत है। सामान्य रूप से किसी इंसान को अकेला या झुंड में पैदल आता देख बाघ रास्ता छोड़ कर भाग जाते हैं, लेकिन यह बाघ ढीठ होकर सामने आने का प्रयास करता है।

यात्रियों को खतरा 

टी 24 का विचरण क्षेत्र 90 किमी से भी अधिक है। इस इलाके में रणथंभौर दुर्ग से गणेशधाम तक जंगल के बीच सड़क भी है। गणेशधाम से पूरा रणथंभौर रोड होते हुए आईओसी प्लांट एवं आलनपुर तक के सड़क मार्ग एवं इसके बाहरी आबादी वाले इलाके पर भी इसका राज है। ऐसे में हजारों लोग रोजाना गणेशधाम से रणथंभौर दुर्ग तक यात्रियों का आना-जाना गत दिवस की घटना के बाद यात्रियों की सुरक्षा एवं बाघ टी 24 द्वारा कोई अनहोनी करने का डर बढ़ गया है। माधोसिंहपुरा, आलनपुर, शहर, विवेकानंदपुरम एवं आसपास की ढाणियों के लोगों की भी चिंता बढ़ गई है।

Friday, 26 October 2012

रणथंभौर का यह खूंखार बाघ ले सकता है आपकी भी जान


रणथंभौर अभयारण्य में 25 अक्‍टूबर को को बाघ टी-24 ने सहायक वनपाल घीसू सिंह (58) को अपना शिकार बना लिया। वे जंगल में चल रहे कच्चे मार्ग के रिपेयरिंग को देखने के लिए गए थे। बाघ ने उनकी गर्दन व सिर पर हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे वन अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने पटाखे चलाकर बाघ को भगाया और शव को उसके शिकंजे से छुड़ाया। घटना से वन विभाग सहमा हुआ है। घीसू सिंह के परिजनों को 3.20 लाख रु. की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की गई है। 

प्रत्यक्षदर्शी फोरेस्टर सुदर्शन शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह दस बजे वे जयपुर की चौमूं तहसील के अमरपुरा गांव निवासी सहायक वनपाल घीसू सिंह के साथ राजबाग वननाके से मोटरसाइकिल पर जंगल के लिए रवाना हुए थे। साढ़े दस बजे वे सोनकच्छ आंतरी नामक स्थान पर पहुंचे। यहां दो जगह पर्यटक वाहनों के लिए बने कच्चे रास्तों को ठीक करने का काम किया जा रहा था। शर्मा ने बताया कि वे पहले काम कर रहे श्रमिकों के पास रुक गए और घीसू सिंह 200 मीटर आगे काम देखने चले गए। वे काम देखकर पैदल वापस आ रहे थे तभी बाघ ने घीसू सिंह को बाघ ने दबोच लिया और खींचकर झाडिय़ों में ले गया। मजूदर व अन्य वनकर्मियों ने शोर मचाया और पत्थर फेंके, लेकिन वहां कुछ भी दिखाई नहीं दिया। सूचना मिलने के बाद उपवन संरक्षक एवं अन्य वन अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने झाडिय़ों में अपना वाहन घुसाया तो बाघ ने झपट्टा मारा। इसके बाद पटाखे चलाकर शव को मुक्त कराया गया। 

टी 24 का तीसरा इंसानी शिकार 

रणथंभौर अभयारण्य के सबसे बड़े इलाके में विचरण करने वाले खूंखार बाघ टी-24 ने अब तक तीन लोगों को शिकार बनाया है। इनमें एक खिरनी निवासी घमंडी माली, दूसरा शहर जुलाहा मोहल्ला निवासी अशफाक एवं तीसरा वनकर्मी घीसू सिंह है। हालांकि, इससे पहले भी इस बाघ द्वारा दो अन्य लोगों को भी शिकार बनाए जाने की आशंका है, लेकिन इनकी पुष्टि नहीं हुई। रणथंभौर के इतिहास में यह पहली घटना है जब किसी जानवर के हमले से वन विभाग के किसी कर्मचारी की मौत हुई है। 

सबसे खतरनाक बाघ

रणथंभौर से जुड़े लोगों के अनुसार इस समय इस जंगल में बाघ टी 24 का आतंक है। दिखने एवं स्वभाव में यह बाघ बहुत अधिक खूंखार है। यह पहला बाघ है जो अपने इलाके के अलावा दूसरे बाघों के इलाके में भी बे खोफ घूमता है। इसके विचरण का दायरा 90 वर्ग किमी से भी अधिक होने के कारण रणथंभौर के सबसे बड़े इलाके पर इसका राज है। यह बाघ बचपन से ही पर्यटक एवं वाहनों के पीछे दौडऩे का आदी रहा है।

बाघ परियोजना के दो जोन बंद

बाघ परियोजना में मानद वन्यजीव प्रतिपालक बालेंदूसिंह ने बताया कि इस घटना से रणथंभौर से जुड़े लोगही नहीं आम आदमी भी दुखी है। इस घटना को हम उसी प्रकार देखते हैं जिस प्रकार एक जवान देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की बाजी लगाता है। सिंह ने बताया कि घटना के बाद उप वन संरक्षक वाई.के. साहू ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए इस बाघ के विचरण वाले जोन नं. 1 एवं 3 पर अगले आदेश तक के लिए पर्यटक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। साथ ही इस बाघ पर निगरानी के लिए एक टीम का भी गठन कर दिया है। इसके इलाके में अतिरिक्त कैमरा लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं।