Friday, 20 July 2012

वापस पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंचा तीसरा बाघ


छतरपुर/पन्ना। छतरपुर जिले के किशनगढ़ क्षेत्र में पहुंचा पन्ना टाइगर रिजर्व का बाघ वापस संरक्षित क्षेत्र में पहुंचा दिया गया है। बाघ को सुरक्षित तरीके से वापस पहुंचाने के बाद यहां के सभी बाघों की निगरानी तेज कर दी है। 

पन्ना टाइगर रिजर्व के तीन बाघ मंगलवार को रिजर्व क्षेत्र से बाहर आ गए थे। दो बाघों को बुधवार सुबह तक किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वापस रिजर्व क्षेत्र में पहुंचा दिया गया, लेकिन तीसरा बाघ किशनगढ़ इलाके में आ गया था। इस इलाके में पन्ना नेशनल पार्क और छतरपुर वन विभाग की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया।

बुधवार देर रात तक चले प्रयासों के बाद हाथियों की मदद से बाघ को वापस रिजर्व क्षेत्र में पहुंचा दिया गया। पन्ना टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर विक्रम ङ्क्षसह परिहार के अनुसार अब क्षेत्र के सभी बाघों की निगरानी बढ़ा दी है। विभागीय अमले को इनके मूवमेंट पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया है।

No comments: